नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का तेजी से फैल रहा है, वही दूसरी तरफ मंत्री-विधायक (Minister-MLA) एक के बाद एक कोरोना (Corona) की चपेट में आ रहे है। इसी कड़ी में अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आई है, उन्हें आनन फानन में दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है।
MP के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद का हार्ट अटैक से निधन, पार्टी में शोक लहर
एम्स ने जारी बुलेटिन में कहा है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) को 19 मार्च को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उन्होंने एम्स के कोविड सेंटर (AIIMS COVID Centre) में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों का एक दल उनके स्वास्थ्य की जांच में लगा हुआ है उनका स्वास्थ्य सामान्य बना हुआ है और उन्हें सीनियर डॉक्टरों (Delhi AIIMS Doctor) की निगरानी में रखा गया है।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 43,846 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,15,99,130 पहुंच गई। वही 197 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1,59,755 पर पहुंच गई।