मध्य प्रदेश में संक्रमण दर घट कर 4.2% पर आई, पिछले 24 घंटों में मिले 3375 मरीज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) का संक्रमण अब काबू में आता हुआ दिखाई पड़ रहा है। पिछले 15 दिनों से राज्य में संक्रमण की दर में लगातार कमी देखी जा रही है। प्रदेश में आज कोरोना के 3375 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। संक्रमण दर घट कर 4.2% हो गई है। भले ही पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) में लगातार कमी आ रही हो लेकिन मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। प्रदेश में आज कोरोना से 75 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

यह भी पढ़ें…ACC का बड़ा बयान, दो साल के लिए एशिया कप 2021 स्थगित

मई महीने में हुए है 1840 मौत
सरकारी रिकॉर्ड (Government Record) के मुताबिक मध्य प्रदेश में जब कोरोना की पहली लहार आई थी तब सितंबर और अक्टूबर में पीक के दौरान दो महीनों में कोरोना से 1532 लोगों की मौत हुई थी। वहीं दूसरी लहर का पीक मई 2021 महीने में आई। 22 मई तक प्रदेश में 1840 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 7558 मौत हो चुकी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur