EOW की बड़ी कार्रवाई, 50,000 रुपये की रिश्वत लेते नगर निगम का अधिकारी और उसका सहायक गिरफ्तार

रिश्वत

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। भ्रष्टाचार अफसरों (Corrupt officers) की हरकतों के कारण प्रदेश में बदनाम हो चुकी। ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) के एक अधिकारी और उसके सहायक को EOW ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसपी EOW अमित सिंह ने बताया कि प्लॉट कारोबारी अनूप कुशवाह ने शिकायत की थी कि उसके द्वारा काटे गए कुछ प्लॉट्स पर बने निर्माण को अवैध बताकर क्षेत्रीय अधिकारी मनीष कन्नोजिया तोड़ने की धमकी दे रहे हैं। और नहीं तोड़ने की एवज में 3 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। सौदा दो लाख में तय हुआ और उसकी पहली किश्त 50 हजार रुपये लेने के लिए मनीष कन्नोजिया ने अनूप कुशवाह को बुलाया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi