दतिया, सत्येंद्र रावत। नशा मुक्त भारत नशा मुक्त मध्य प्रदेश तथा नशा मुक्त दतिया के तहत जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी अधिकारी निधि जैन अपनी टीम के साथ निरंतर इस अभियान को सफल बनाने में लगी हुई है। गत 4 माह में उनके द्वारा 10 से 12 बड़ी कार्रवाई की गई जिसके बाद शराब माफिया में भय का माहौल है।
इसी कड़ी में आज भी जिला आबकारी टीम दतिया एवं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेवड़ा तहसील के मुबारकपुर तथा सिरसा कंजर डेरा पर लगभग 20 हजार लीटर से अधिक गुड़ लहान, 300 से 400 बल्क लीटर कच्ची शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। अवैध मदिरा की कुल कीमत 11 से 12 लाख बताई गई है। हालांकि छापामारी कार्रवाई का सुराग लग जाने से आरोपी भाग गए, जिससे कोई आरोपी मौके पर नहीं मिला। इसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रावई कर मामले को संज्ञान में लिया गया है।