आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब नष्ट

दतिया, सत्येंद्र रावत। नशा मुक्त भारत नशा मुक्त मध्य प्रदेश तथा नशा मुक्त दतिया के तहत जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी अधिकारी निधि जैन अपनी टीम के साथ निरंतर इस अभियान को सफल बनाने में लगी हुई है। गत 4 माह में उनके द्वारा 10 से 12 बड़ी कार्रवाई की गई जिसके बाद शराब माफिया में भय का माहौल है।

इसी कड़ी में आज भी जिला आबकारी टीम दतिया एवं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेवड़ा तहसील के मुबारकपुर तथा सिरसा कंजर डेरा पर लगभग 20 हजार लीटर से अधिक गुड़ लहान, 300 से 400 बल्क लीटर कच्ची शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। अवैध मदिरा की कुल कीमत 11 से 12 लाख बताई गई है। हालांकि छापामारी कार्रवाई का सुराग लग जाने से आरोपी भाग गए, जिससे कोई आरोपी मौके पर नहीं मिला। इसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रावई कर मामले को संज्ञान में लिया गया है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News