भाजपा के संभावित प्रत्याशी का कांग्रेस प्रेम, पंजे पर वोट देने की कर दी अपील, वीडियो वायरल

narayan-patel

खंडवा, सुशील विधानी| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-election) में दिलचस्प समीकरण बन रहे हैं| दल बदल कर नेता मैदान में हैं| अब तक जिस पार्टी के लिए वोट मांगते थे, अब उसी पार्टी के खिलाफ उन्हें बोलना पड़ रहा है| ऐसे में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये पूर्व विधायकों कि बार बार जुबान फिसल रही है| मामला खंडवा जिले का है, जहां मांधाता विधानसभा सीट (Mandhata Assembly Seat) के पूर्व विधायक नारायण पटेल (Narayan Patel) की जुबान फिसल गई और अपील कर दी कि दिल खोलकर कांग्रेस (Congress) का पंजा दिखना चाहिए|

दरअसल, नारायण पटेल ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 3 तारीख को जैसे ही आप मतदान करने जाए उसमें सीधा पंजा दिखना चाहिए| हालांकि जैसे ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत ही माफ़ी मांगते हुए अपनी गलती सुधरी और कहा कि पंजा नहीं फूल दिखना चाहिए| नेताजी के माफ़ी माफ़ी बोलते ही वहाँ मौजूद लोग भी ठहाके लगाने लगे|

सिंधिया के ख़ास मंत्री की भी फिसल गई थी जुबान
इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास और प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की भी मीडिया से चर्चा में जुबान फिसल गई थी| वे अपनी ही पार्टी (भाजपा) के खिलाफ बोल गए। उन्होंने कहा भाजपा को नकली राम नाम का भगवा झंडा धारण करना पड़ रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News