एक और बीमारी ने दी दस्तक : यूरोप में बढ़ा मंकीपॉक्स का कहर, ‘महामारी’ घोषित करने पर छिड़ी बहस!

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना की मार झेल रही दुनिया में अब एक और बीमारी ने दस्तक दी है। दुनियाभर में मंकीपॉक्स (monkeypox) के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खतरा यूरोप को है, जहा शुक्रवार को पहली बार रिकॉर्ड संख्या में मंकीपॉक्स के मामले दर्ज किए गए।

जानकारी के मुताबिक, अभी तक यूरोप में 100 के करीब मंकीपॉक्स मरीज मिल चुके हैं। तेजी से बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक इमरजेंसी बैठक की है। इस बैठक में इसे बड़े स्तर पर फैलने से रोकने के मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान इस बात पर भी बहस हुई कि क्या मंकीपॉक्स को महामारी घोषित कर देना चाहिए?


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj