VIDEO VIRAL: मुरैना ADM के बिगड़े बोल- जनता क्या होती है, 1 मिनट में FIR करा दूंगा

Pooja Khodani
Updated on -
मुरैना

मुरैना, संजय दीक्षित। मध्य प्रदेश (MP)  के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) गरीबों के लिए प्रदेश में नई नई योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए वरिष्ट अधिकारियों को प्रचार प्रसार के निर्देश देते हैं । तो वहीं शासन के अधिकारी जनता से असभ्यतापूर्ण व्यवहार करने से बाज नही आ रहे हैं ।अगर अधिकारियों का यही रवैया जनता के प्रति देखने को मिलेगा तो गरीब व्यक्ति किस पर भरोसा करेगा।ऐसा ही एक मामला मुरैना(Morena) जिला कलेक्ट्रेट (Collectorate) में देखने को मिला ।

Police Promotion: MP में पुलिसकर्मियों को पदोन्नति का तोहफा, यहां देखें लिस्ट

दरअसल, आज 2 मार्च को जब मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान मुरैना एडीएम (Morena ADM) उमेश शुक्ला (ADM Umesh Shukla) उस वक्त आवेश में आ गए जब कलेक्ट्रेट के अंदर कैलारस से आए ग्राम कट्टोली के कुछ लोग राशन (Ration) ना मिलने की शिकायत करने के लिए कलेक्ट्रेट में पहुंचे। जब इसकी सूचना एडीएम को लगी तो वे आगबबूला होकर ग्रामीणों से मिलने बाहर आए और कहने लगे कि परमिशन लेकर आए हो कि नही।अगर नही आये तो एक मिनट में एफआईआर दर्ज करा दूँगाइनके नाम नोट करोतुम्हारा नेता कौन है, तभी सरपंच ने कहा कि ग्रामीणों को करीब 4 माह से खाद्यान नही मिला है जिसकी शिकायत लेकर आये है।

उन्होंने सरपंच से कहा कि “जनता क्या होती है मैं तुम्हारे खिलाफ एफआईआर करा दूंगा”। एडीएम (ADM) साहब यहां तक कहां रुकने वाले थे। उन्होंने सरपंच से कहा कि अभी तेरी सरपंची निकालता हूं। जिले के जिम्मेदार एवं वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किए गए व्यवहार को देखकर सन्न रह गए और कहने लगे कि एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा लोगों के लिए इस तरह का व्यवहार करना निंदनीय है।

MP School : मध्य प्रदेश में जल्द खुलेंगे स्कूल, मंत्री इंदर सिंह परमार ने दिए संकेत

ऐसे अधिकारियों पर प्रदेश सरकार द्वारा दंडात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे अन्य अधिकारी प्रदेश की जनता से ऐसा सख्त व्यवहार न कर सके। यहां बता दें कि एडीएम द्वारा जनता के साथ किए गए इस असभ्यतापूर्ण व्यवहार का वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (VIDEO VIRAL) हो रहा है। जिले के लोग सीएम से एडीएम(ADM) पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News