केयर टेकर बनकर अमीरों को बनाते थे निशाना, गिरोह पकड़ाया, डेढ़ करोड़ के आभूषण-नकदी बरामद

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ पुलिस ने एक चोरी करने वाला अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, आरोपियों के पास से 1करोड़ 53 लाख के सोने के गहने व नगदी बरामद किये हैं| गिरोह के 10 आरोपी सदस्यों को दिल्ली से तीन राज्यों की पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है । पकड़े गए इस गिरोह के 7 सदस्य नेपाली है ,जबकि 3 भारतीय है । इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह ने अपनी संस्था बना रखी थी ,जिसके माध्यम से गिरोह की महिला को अमीर लोगों के घरों में केयरटेकर के रूप में काम पर भेज कर उनके घर की रेकी करने के बाद , चोरी की वारदात को अंजाम देते थे ।

आज राजगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में राजगढ़ sp प्रदीप शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि राजगढ़ जिले के पचोर में विगत 14 जुलाई को पेट्रोल पंप व्यापारी राम गोयल के यहां केयरटेकर के रूप में काम कर रही एक नेपाली लड़की ने पूरे परिवार के खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर अपने साथियों के साथ घर में रखे आभूषण एवं नगद राशि की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । करोड़ों रुपए के माल पर हाथ साफ करने के बाद नेपाली लड़की घर से फरार हो गई थी, पचोर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें एक यूपी पासिंग वाहन से आरोपीयों के आने वा जाने का खुलासा हुआ। पुलिस ने जब वाहन मालिक की खोजबीन की तो वह मनोज कालरा उत्तम नगर नई दिल्ली निकला। जब वाहन मालिक से पूछताछ हुई तो पता चला कि एक नेपाली युवक ने राजगढ़ जिले के लिए वाहन बुक किया था। पुलिस ने भेष बदल बदल कर आरोपियों का सुराग जुटा ना शुरू किया जिसमें पुलिस को सफलता भी मिलती गई पुलिस ने नेपाली युवती अनुष्का शर्मा को जिस कंपनी के माध्यम से केयरटेकर का काम मिला था उससे जुड़े लोगों से पूछताछ की और दिल्ली,उत्तरप्रदेश,हरियाणा पुलिस की मदद से एक-एक करके आरोपियों तक राजगढ़ पुलिस पहुंचती गई। सम्राट नामक नेपाली युवक को पकड़ने के बाद पूर्व मामले का खुलासा होता गया यह सभी अंतरराष्ट्रीय बदमाश है और महिला के सहारे अमीर लोगों के घरों में काम पर भेज कर उनके घर की रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम देते थे दिल्ली पुलिस की मदद से सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें सात नेपाली आरोपी और 3 भारतीय शामिल है केयरटेकर बन कर काम करने वाली अनुष्का शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया यह भी नेपाली लड़की है जिसके माध्यम से यह सभी आरोपी वारदात को अंजाम देते थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News