MP Board Exam : अप्रैल के Last week से शुरू होंगी परीक्षाएं, ऑनलाइन हो सकते है एग्जाम

Gaurav Sharma
Published on -
mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना महामारी का असर शैक्षणिक व्यवस्थाओं (Educational arrangements) पर काफी देखने को मिला है। जिसके चलते पूरी तरह से स्कूल-कॉलेजेस (School-colleges) अभी तक शुरू नहीं हो सके हैं। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (10th and 12th MP board exam) को देखते हुए सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया है। जिसके बाद 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (10th and 12th board exams) इस साल 2 महीने की देरी से शुरू होगी। इसी के संबंध में सोमवार को मंडल की साधारण सभा की बैठक (Board meeting) हुई। जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है।

दो माह की देरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा

बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (Board exam) अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी। वहीं यह परीक्षा मई माह तक चलेगी। कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन ऑर्गेनाइज (Board exam conducted online) की जा सकती है। फिलहाल अभी इस संबंध में शासन की तरफ से कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।

ऑनलाइन होगा प्री-बोर्ड एग्जाम

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड (Pre board) लिया जाना है। जो ऑनलाइन लिया जाएगा। इसका निर्णय सोमवार को मंडल की साधारण सभा की बैठक (Board meeting) में लिया गया है। बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया, सचिव उमेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक बलवंत वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कोरोनाकाल को देखते हुए सरकार ने माध्यमिक शिक्षा अधिनियम के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल की एक समिति का गठन किया है। इस समिति के गठन होने के बाद मंडल की साधारण सभा की पहली बैठक सोमवार को संपन्न हुई।

बैठक में इन विषयों पर हुई चर्चा

साधारण सभा की पहली बैठक में मंडल की परीक्षा, वित्त संबंधित और अन्य विषयों का अनुमोदन कराने को लेकर चर्चा की गई। वहीं मंडल द्वारा सत्र 2020-21 से बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए परिवर्तन किए गए है।

– इस सत्र से परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं सप्लीमेंट्री आने पर पूरक परीक्षा नहीं दे पाएंगे। इसके बदले में दो मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी।

– वहीं श्रेणी सुधार करने वाले विद्यार्थियों को सुनहरा अवसर मिलेगा। जिसके अनुसार छात्र-छात्रों को आने वाले साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि दोबारा होने वाली मुख्य परीक्षा में भाग लेकर अच्छा अंक पा सकेंगे।

नहीं होगा सप्लीमेंट्री एग्जाम

2020-21 सत्र में बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के पूरक आने पर उनके लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम आयोजित नहीं की जाएंगी। यदि कोई बोर्ड परीक्षा का विद्यार्थी फेल हो जाता है, तो वह 3 माह बाद दोबारा परीक्षा दे सकता है। साथ ही अब मार्कशीट पर भी सप्लीमेंट्री मेंशन नहीं की जाएगी और किसी भी विषय में फेल होने पर स्टार मार्क नहीं लगाया जाएगा।

श्रेणी सुधार वाले विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा मंडल द्वारा मई तक ली जाएगी और दूसरी परीक्षा जुलाई में ली जाएगी। यदि किसी विद्यार्थी के अंक कम आ जाते हैं, तो उन्हें उसी विषय में दोबारा परीक्षा देने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान यदि वह विद्यार्थी सभी विषयों की परीक्षा देना चाहता है तो उसे में मौका दिया जाएगा। जिस परीक्षा में अधिक अंक विद्यार्थियों को मिलेंगे, उसे ही मान्य किया जाएगा और रिजल्ट को सुधार कर दिया जाएगा।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News