MP Board: 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए शासन का बड़ा फैसला, विभाग ने जारी किए निर्देश

school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोविड 19 का असर न सिर्फ बड़ी कक्षाओं के बच्चो की पढ़ाई पर पड़ा है बल्कि वर्ष 2020 से मध्य प्रदेश में भी स्कूल (MP School) बंद होने के चलते छोटे बच्चे भी स्कूल जाने से वंचित रह गए है। इन्ही परेशानियों को ध्यान मे रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) 15 जून से आओ सीखे कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। जो 15 जुलाई तक चलेगा। MP Board 1 से 8वीं तक के छोटे बच्चों का भावनात्मक विकास और शैक्षणिक समझ विकसित करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग यह कार्यक्रम चला रहा है।

MP Board आओ सीखे कार्यक्रम में व्हाट्सएप ग्रुप (whatsapp group) के माध्यम से अलग अलग छोटे ऑडियो (audio) और वीडियो (video)भेजे जाएंगे। इसके साथ ही शिक्षा विभाग हमारा घर-हमारा विद्यालय (our home our school) के अंतर्गत बच्चो में विषय की शुरुआती समझ को विकसित करने के लिए प्रयास अभ्यास पुस्तिका का वितरण भी करेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi