MP Board: रिजल्ट तैयार करने स्कूलों को आ रही दिक्कत, मंत्री परमार ने कही बड़ी बात

mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में MP Board 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा (board exam) को निरस्त कर दिया गया है। परीक्षा निरस्त (exam canceled) होने के बाद जहां विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) को परिणाम तैयार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में समय सीमा तक रिजल्ट (result) तैयार करने की जिम्मेदारी निजी स्कूलों (private schools) को सौंपी गई है। वही मंडल ने आदेश जारी कर MP Board से जुड़े सभी स्कूलों को 11वीं की परीक्षा रिजल्ट की मांग की है।

दरअसल MP Board 9वी और 11वीं की परीक्षा रिजल्ट को जल्द से जल्द जारी करना चाहता है लेकिन समय सीमा के बावजूद 5% निजी स्कूल भी रिजल्ट मंडल को नहीं भेज सके हैं। निजी स्कूलों का कहना है कि परीक्षा निरस्त होने की वजह से और इंटरनल एसेसमेंट (internal assessment) नहीं लिए जाने की वजह से कई बार परीक्षा परिणामों को तैयार करने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi