भोपाल।
मध्यप्रदेश(madhyapradesh) में लॉकडाउन(lockdown) के पांचवें चरण की शुरुआत के साथ ही अनलॉक फेज(unlock phase) 1 शुरू हो चूका है। जहाँ अब धीरे-धीरे देश खुल रहे है। इसी बीच अब प्रदेश में जुलाई से स्कूल(school) खोलने की तैयारी है। इसके लिए राज्य सरकार(state government) ने योजना बनानी शुरू कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग बच्चों को स्कूल बुलाने में ऑड-ईवन फॉर्मूला (Odd-Even Formula) अपनाने जा रहा है।
दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग ने ऑड-ईवन फॉर्मूला फॉर्मूले तैयार किये हैं। जिसके तहत एक साथ स्कूल सभी बच्चों को नहीं बुलाएँगे बल्कि उन्हें एक दिन के अंतर से बारी-बारी बुलाया जाएगा। कोरोना के कारण स्कूलों में व्यवस्था भी बदलने वाली है। वहीँ प्रत्येक कक्षा में बच्चों की संख्या आधी होगी। बच्चों को सोशल डिस्टेंस(social distance) के साथ बैठाया जायेगा।
ऐसी होगी व्यवस्था
एक बेंच पर सिर्फ एक स्टूडेंट को बैठाया जाएगा। लैब और लाइब्रेरी में भी एक साथ 10 या 12 से ज्यादा स्टूडेंट्स की एंट्री नहीं होगी। स्कूल में भी बच्चों को पूरे समय मास्क लगाना होगा। हर कक्षा के बाहर सैनेटाइजर रखना होगा। हाथों को सेनेटाइज़ करने के बाद ही एक कक्षा से दूसरी कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।