MP Board: 9वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी, देखें डिटेल्स

Kashish Trivedi
Published on -
MP School

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (board exam) के साथ ही साथ कक्षा 9वी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा (annual exam) आयोजित की जाएगी। कक्षा 9वीं की परीक्षा 12 अप्रैल सोमवार से शुरू होगी जो कि 27 अप्रैल तक संचालित होगी। वही कक्षा 11वीं की मुख्य परीक्षा 12 अप्रैल से शुरू होकर 28 अप्रैल तक जारी रहेगी। इसके लिए अब लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने समय सारणी घोषित कर दी है।

दरअसल DPI ने 9वी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए टाइम टेबल की घोषणा की है। जहां 12 अप्रैल सोमवार से शुरू होने वाली 9वीं की परीक्षा हिंदी विषय से शुरू होगी।

Read More:  MP Board: दो बार आयोजित होगी प्री–बोर्ड की परीक्षा, प्रश्न बैंक पर आयुक्त कियावत का बड़ा बयान

9वीं के लिए ये रहे टाइम टेबल:

12 अप्रैल 2021 हिंदी
13 अप्रैल 2021 गणित/दृष्टिबाधित छात्रों हेतु पेंटिंग / संगीत
19 अप्रैल 2021 सामाजिक विज्ञान
22 अप्रैल 2021 अंग्रेजी
24 अप्रैल 2021 संस्कृत उर्दू
26 अप्रैल 2021 नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क वोकेशनल एजुकेशन (1.IT/ITES, 2. Security, 3.  Beauty & Wellness, 4. retail, 5. electronic & ardware, 6. travel, tourism& hospitality, 7. health acre, 8. bfis, 9. physical educationa and sports)
28 अप्रैल 2021 विज्ञान

वही 11वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल ये रहा

12 अप्रैल 2021 हिंदी (वोकेशनल  के छात्रों सहित)
15 अप्रैल 2021 अंग्रेजी (वोकेशनल  के छात्रों सहित)
16 अप्रैल 2021 संस्कृत/ उर्दू (वोकेशनल  के छात्रों सहित)
19 अप्रैल 2021 भूगोल / रसायन शास्त्र / लेखाशास्त्र /  फसल उत्पादन एवं उद्यानिकी / स्टील लाइफ एंड डिजाइन /  शरीर रचना क्रिया-रचना विज्ञान एवं स्वास्थ्य / बुक-कीपिंग एंड एकाउंटेंसी /  प्रथम प्रश्नपत्र वोकेशनल (ओल्ड कोर्स)
20 अप्रैल 2021 समाज शास्त्र / मनोविज्ञान / कृषि (मानविकी) / होम साइंस (कला समूह) /  इनवायरमेंटल एजुकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट + इंटरप्रेनुअरशिप  / फाउंडेशन कोर्स (आधार पाठ्यक्रम)
22 अप्रैल 2021 जीव विज्ञान/ अर्थशास्त्र (कला और वाणिज्य संकाय), ड्राइंग एवं डिजाइनिंग/ प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल (ओल्ड कोर्स)
23 अप्रैल 2021 गणित
24 अप्रैल 2021 राजनीति शास्त्र/ पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, मुर्गी पालन, मछली पालन, विज्ञान के तत्व/ भारतीय कला का इतिहास/ तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल (ओल्ड कोर्स)
26 अप्रैल 2021   

कक्षा 11वीं दो वर्षीय -1. ब्यूटी & वेलनेस 2. रिटेल (सभी के लिए Employability Skill ट्रेड आधारित प्रश्नपत्र)

कक्षा 11वीं में चार वर्षीय – 1. फिजिकल एजुकेशन & स्पोर्ट्स 2.हेल्थ केयर 3. बैंकिंग & फाइनेंस सर्विसेस 4. ट्रेवल & टूरिज्म

27 अप्रैल 2021 इन्फोर्मेटिक्स प्रेक्टिस,  भारतीय संगीत
28 अप्रैल 2021 इतिहास / भौतिक शास्त्र /  व्यवसाय अध्ययन /  कृषि उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व /  ड्राइंग एंड पेंटिंग /  गृह प्रबन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News