भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में हुए उपचुनावों (MP By-Election) की कल मंगलवार 2 नवंबर को मतगणना (counting) की जाएगी। मतगणना को लेकर चुनाव आयोग (election commission) ने पूरी तैयारी कर ली है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। जिसमे कर्मचारियों के अलावा सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस बल के अधिकारी और जवान तैनात किए गाए है।
Read More: CM Shivraj की MP के लिए बड़ी घोषणा, रोजगार सहित आत्मनिर्भर मप्र पर जोर
मतगणना सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के जिला मुख्यालय में की जाएगी। मतगणना को लेकर 2 हॉल में 7 – 7 टेबल यानी 14 टेबल लगाई जाएगी। डाक मतपत्रों की अलग से गिनती होगी। मतगणना में सम्बंधित विधानसभा में वोटर अनुसार 22 से लेकर 32 राउंड होंगे। देर शाम तक अंतिम परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही। मतगणना सम्बंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में संपन्न होगी। इन चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कोंग्रेस के बीच है।