MP College : 2 इंजीनियरिंग कॉलेजों में NBA ने दी इन कोर्सों को मान्यता, छात्रों को मिलेगा लाभ

MP College

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में शिवराज सरकार (ShivrMPMaj government) ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। दरअसल दो इंजीनियरिंग कॉलेज (engineering college) को National Board of Accreditation की तरफ से 4 कोर्सों को Accreditation दिया गया है। जिसका फायदा प्रदेश MP College के इंजीनियरिंग छात्रों को होगा। NBA द्वारा इन कोर्सों की अनुमति रीवा और उज्जैन के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों को सौंपी गई है।

दरअसल नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडेशन (National Board of Accreditation) की तरफ से प्रदेश के 2 इंजीनियरिंग कॉलेज को 2022-23 के लिए चार कोर्सों का एक्रिडेशन दिया गया है। प्रदेश के रीवा-उज्जैन के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रदेश के छात्र तकनीकी शिक्षा की प्रमाणिकता प्राप्त करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi