MP: विस बजट सत्र पर कोरोना की नजर, स्पीकर ने बुलाई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक

Kashish Trivedi
Published on -
मप्र विधानसभा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण विधानसभा तक पहुंच गया है। जिसका सारा विधानसभा बजट सत्र पर पड़ने लगा है। 4 विधायकों के संक्रमित होने के बाद अब विधानसभा के 5 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद 16 मार्च 2021 को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद माना जा रहा है कि बजट सत्र को 20 मार्च से पहले स्थगित कर दिया जाएगा।

दरअसल विधानसभा में सोमवार को कार्रवाई शुरू होते ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्पीकर गिरीश गौतम (girish gautam) से कोई फैसला लेने की मांग की थी। इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सदन में चार विधायक संक्रमित पाए गए हैं जबकि इन विधायकों की बगल में अन्य विधायक भी बैठे थे। इसके अलावा विधानसभा के चार मार्शल सहित पांच कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव (report positive) आई है। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले में फैसला लेना चाहिए।

Read More: MPPSC: पदों पर नियुक्ति को लेकर HC का आयोग को नोटिस, उम्मीदवारों को मिलेगा लाभ

इस पर जवाब देते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि सदन के नेता और नेता प्रतिपक्ष के सदन में उपस्थित नहीं होने पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता। इसके बाद 16 मार्च को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गई है।मंगलवार को होने वाली इस समिति की बैठक में बजट सत्र को छोटा करने पर विचार किया जाएगा। माना जा रहा है कि 20 मार्च को बजट लागू करने के साथ ही बजट सत्र को समाप्त कर दिया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को मध्यप्रदेश में अधिकारियों के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक की गई। इस बैठक में बजट सत्र पर भी चर्चा की गई। वहीं कोराेना के बढ़ते रफ्तार को देखकर गाइड लाइन तय किए गए हैं और कुछ पाबंदी भी लगाई गई है। अब 16 मार्च को सुबह 10:30 बजे कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह भी मौजूद रहेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News