खण्डवा।सुशील विधानी| आज सुबह कोरोना की कुल 25 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं जिसमे कुल 15 व्यक्तियों की निगेटिव तथा 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। पूर्व से ही जिले में 5 कोरोना संक्रमित मरीज थे। वहीं अब खण्डवा में कुल आकड़ा 15 पहुँच गया है
कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि ये सभी खड़कपुरा व आसपास के क्षेत्र के ही लोग हैं जिन्होंने संक्रमण की आशंका से खुद ही आगे आकर अपनी जांच कराई थी। उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट क्षेत्र में cctv से भी लोगों के आवागमन पर नज़र रखी जा रही है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को कोरोना के संक्रमण और लक्षण की आशंका है तो वह 104 नम्बर पर सूचित करें उनकी स्वास्थ्य जांच करवा दी जाएगी।