भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में रक्षाबंधन (raksha bandhan) से पूर्व शिवराज सरकार (shivraj government) ने मजदूरों को बड़ी राहत दी है। दरअसल मनरेगा (MNREGA) के मजदूरों को त्योहारी तोहफा दिया गया है। इस मामले में शिवराज सरकार ने 30 लाख से अधिक मजदूरों को 785 करोड़ रुपए का भुगतान उनके बैंक खाते में जारी किया है।
दरअसल महात्मा गांधी नरेगा के मजदूर उत्साह के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मना सकेंगे।राज्य शासन द्वारा लगभग 30 लाख से अधिक मनरेगा मजदूरों को 785 करोड़ रुपए का रुका हुआ भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में जारी किया गया है। यह राशि योजना अंतर्गत सृजित 4 करोड़ 6 लाख मानव दिवस के विरूद्ध जारी की गई है। भारत सरकार द्वारा राज्य को 785 करोड़ की राशि जारी की गई थी। आने वाले त्यौहार के मद्देनजर तत्काल उक्त राशि मजदूरों के बैंक खातों में सीधे अंतरित की गई है।
Read More: Shahdol News: लोकायुक्त की कार्रवाई, रिश्वत के साथ रंगे हाथों धराए पंचायत समिति सचिव