MP News: संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, आज से करेंगे हड़ताल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज प्रदेश भर में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था (Health system) प्रभावित हो सकती है। इसका कारण है संविदा स्वास्थ्य कर्मियों (Contract health workers) को सरकार से खफा होकर हड़ताल पर जाना। दरअसल आज प्रदेश के संविदा स्वास्थ्यकर्मी प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान वह सरकार के सामने नियमितीकरण सहित कई अन्य मांग रखने वाले हैं।

दरअसल नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर व कई दिनों से सरकार से मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ दिन पहले ही उन्होंने सरकार को चेतावनी दी थी कि मांग नहीं मांगे जाने पर वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाएंगे। इसके बाद आज सोमवार को सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी राजधानी भोपाल में एकत्रित हो रहे हैं। जहां वह नियमितीकरण समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे। इतना ही नहीं अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ भी किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi