MP News: खबर का असर- मंत्री की फटकार के बाद रोकी गई जेल विभाग की अटैचमेंट निरस्त सूची

MP News

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। जेल विभाग (jail department) के महानिदेशक अरविंद कुमार (arvind kumar) द्वारा आनन-फानन मे बुधवार को जिला अधीक्षको (District Superintendent), उप जेल अधीक्षको (Deputy Jail Superintendents) और सहायक जेल अधीक्षको के अटैचमेंट की सूची (attachment list) निरस्त करने का आदेश रोक दिया गया है। दरअसल जेल विभाग में तकरीबन तीन दर्जन के करीब अधिकारी थे। जिनको कार्य में लापरवाही या किसी अन्य वजह से मूल स्थापना की हटाकर अटैच कर दिया गया था।

पूरा मामला जेल मंत्री के संज्ञान में लाया गया था और इसमें सबसे महत्वपूर्ण मध्य प्रदेश में बसपा की फायर ब्रांड नेता रामबाई के विरोध के बाद हटाए गए दमोह जेल अधीक्षक थे। रामबाई (rambai) ने आदेश निकलने के बाद कड़ी आपत्ति जताई और जेल मंत्री से बात भी की थी।इस पर मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने तुरंत आदेश पर रोक लगाने के निर्देश दिये।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi