MP News : कमलनाथ की बड़ी घोषणा, ‘कृषक न्याय योजना’ लाएगी कांग्रेस, 5 एचपी पंप के लिए बिजली मुफ्त

MP Election 2023 : कमलनाथ ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस ‘कृषक न्याय योजना’ लाएगी।  इस योजना का उद्देश्य है खेती की लागत को कम किया जाए। किसान का इनपुट कॉस्ट कम हो और उसको लाभ हो इस उद्देश्य के साथ लाई जा रही योजना में कांग्रेस द्वारा पूर्वघोषित नीति के मुताबिक किसान कर्ज माफी जारी रहेगी। कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्जमाफी की दूसरी और तीसरा क्रम भी आएगा। इसके साथ 5 हॉर्स पावर के स्थायी और अस्थायी सिंचाई पंप के लिए निशुल्क बिजली दी जाएगी। इससे 37 लाख किसानों को लाभ पहुंचेगा। किसानों के पुराने बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे। उन्हें 12 घंटे निर्बाध और पर्याप्त बिजली मुहैया की जाएगी। किसानों पर आंदोलन के दौरान जितने भी आपराधिक केस लगाए गए हैं, वो सब वापस लिए जाएंगे।

किसानों को पाँच सौगात

  1.  हॉर्स पावर का बिल माफ
  2.  बिजली का बकाया बिल माफ
  3.   किसानों का क़र्ज़ा होगा माफ
  4.   आंदोलनों के मुक़दमे माफ
  5.  12 घंटे बिजली का रास्ता साफ

वचन पत्र में शामिल होगी योजना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये घोषणा की। उन्होने कहा कि इस योजना को कांग्रेस के वचन पत्र में भी शामिल किया जाएगा। इस मौके पर उन्होने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उसने झूठी घोषणाएं की और किसानों को धोखा दिया। बीजेपी ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाएंगे लेकिन मध्य प्रदेश में किसानों की आय कम हुई है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था का 70 प्रतिशत कृषि पर आधारित है और इससे सारी आर्थिक गतिविधि प्रभावित होती है। उन्होने कहा कि नीति आयोग के आंकड़े भी कहते हैं कि प्रदेश में किसानों की आय कम हुई है। किसान कर्जदार हो गए है। किसानों का कर्ज बढ़ता जा रहा है। किसान लगातार कमजोर हो रहा है ये चिंता का विषय है और इसीलिए कांग्रेस ‘कृषक न्याय योजना’ लेकर आएगी। उन्होने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए वो आज मध्य प्रदेश की जनता तो वचन दे रहे हैं।

बीजेपी पर हमला

कमलनाथ ने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक आज मध्य प्रदेश महिलाओं, दलितों आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में नंबर वन है। बेरोजगारी में नंबर वन है। उन्होने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को यहां पहुंचा दिया है। जहां नंबर वन होना था वहां तो हम 101 वें पायदान पर पहुंच गए और जहां नहीं होना था वहां नंबर वन पहुंचा दिया। उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार ने 3 लाख 30 हजार करोड़ कर्ज लिया है, पता चला है कि 10 हजार करोड़ कर्ज और लेने जा रहे हैं। बीजेपी बताए कि तीन लाख तीस हजार करोड़ कर्ज राशि का क्या किया। उसका हिसाब दीजिए। इन्होने बड़े बड़े ठेके दिए, बहुत सारे शिलान्यास तो इसीलिए हो रहे हैं कि ठेका दे दिया जाए ताकि 25 प्रतिशत एडवांस के मिले। आज प्रदेश में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना पैसे दिए कोई काम नहीं हो रहा। जनता इस भ्रष्टाचार की गवाह है और भुक्तभोगी भी है। इसीलिए आज प्रदेश में निवेश नहीं आ रहा है। इन्होने भ्रष्टाचार को सिस्टम बना लिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वो प्रदेश की दिशा बदलने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News