MP News: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में देश में सबसे आगे मप्र, बढ़ सकती है क्रूड ऑयल की कीमत

MP News

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में एक बार फिर से स्वतंत्र सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) द्वारा पेट्रोल (petrol) के दाम बढ़ाए जा सकते हैं दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल $70 प्रति बैरल (barrel)  पहुंचने की करीब है। हालांकि मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल के दामों की बात करें तो 6 दिन से लगातार शांति बनी हुई है। गुरुवार को भी ओपेक (OPEC+) देशों की बैठक में क्रूड ऑयल प्रोडक्शन बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर नहीं लगाई गई। जिसके बाद माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल में कुछ दिन तक स्थिरता देखी जा सकती है।

हालांकि देश की बात करें तो देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश और राजस्थान में बिक रहा है। मध्य प्रदेश में 26 फरवरी को अचानक पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी देखी गई थी। जिसके बाद से 5 मार्च तक पेट्रोल की कीमतों में स्थिरता देखने को मिल रही है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 99.2 रुपए प्रति लीटर है। वहीं प्रदेश में तेल की एवरेज प्राइस की बात करें तो इनमें देश में सबसे आगे मध्य प्रदेश है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi