भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पुलिस अधिकारी (police officer) की बड़ी लापरवाही ने देश भर में विभाग की बड़ी किरकिरी कराई है। मामला ग्वालियर जिले के डबरा का है। जहां पर नवविवाहिता को पति द्वारा एसिड (acid) पिलाने के मामले में कार्रवाई तब हुई, जब दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (shivraj singh chauhan) को ट्वीट किया।
मंगलवार की दोपहर दिल्ली महिला आयोग की चेयर पर्सन स्वाति मालीवाल (swati maliwal) ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंसाफ की गुहार लगाई और ग्वालियर जिले की डबरा की पुलिस पर लापरवाही बरतने व आरोपी को गिरफ्तार न करने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया। स्वाति ने अपने ट्वीट में लिखा “ग्वालियर की लड़की को उसके पति ने एसिड पिलाया जिससे उसके अंग जल गए। एमपी में FIR हल्की हुई और अब तक कोई अरेस्ट नहीं हुआ।
लड़की का इलाज हम दिल्ली में करवा रहे हैं और उसके बयान भी एसडीएम के सामने करवाए हैं। यह भयानक फोटो इससे डाली है कि शिवराज सिंह चौहान जी अपराधियों को अरेस्ट कराएंगे।” इस ट्वीट के तुरंत बाद मामला ग्वालियर एसपी के संज्ञान में आया और एसपी अमित सांघी ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। लेकिन सवाल यह है कि आखिर का डबरा थाने की पुलिस क्या करती रही और डबरा के टीआई ने कार्रवाई क्यों नहीं की!
Read More: Bhopal: रिश्वतखोर इंजीनियर के घर लोकायुक्त की कार्रवाई, सोने की ईट सहित जमीन के दस्तावेज बरामद
पुलिस की किरकिरी कराने वाला यह मामला डबरा के रामगढ़ मोहल्ले का है जहां 28 जून को एक महिला को उसके पति वीरेंद्र ने जान से मारने के मकसद से एसिड पिला दिया। महिला गंभीर हो गई और उसे तत्काल ग्वालियर व उसके बाद दिल्ली एडमिट कराया गया। तब से लेकर अब तक महिला का इलाज जारी है।
घटना के 5 दिन बीतने के बाद पुलिस ने केवल दहेज एक्ट का मामला दर्ज किया लेकिन महिला के अंगों की व्यापक क्षति के बावजूद ना तो कोई बड़ी धारा लगाई ना आरोपियों को गिरफ्तार किया। महिला आयोग की चेयरपर्सन के ट्वीट के बाद यह मामला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी की जानकारी में आया और उन्होंने तुरंत आरोपियों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लेकिन सवाल यह भी है कि इतने गंभीर मामले की जानकारी आखिरकार टीआई ने एसपी को क्यों नहीं दी। टीआई की बड़ी लापरवाही ने प्रदेश की पुलिस की देशभर में किरकिरी करा दी।