MP: पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल बरकरार, आमजन की जेबों पर बढ़ता दबाव

Petrol Price

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूरे देश सहित मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में जनता पर पेट्रोल-डीजल (petrol-diesal) की मार जारी है। लगातार हो रही पेट्रोल डीजल की कीमतों में उछाल आम लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। हर दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है। जिसके बाद मध्य प्रदेश पेट्रोल-डीजल डीलर एसोसिएशन (Madhya Pradesh Petrol Diesel Dealers Association) ने सरकार से बड़ी मांग की है।

दरअसल मध्य प्रदेश पेट्रोल-डीजल डीलर एसोसिएशन ने शिवराज सरकार से मांग की है कि पेट्रोल पर 5 और डीज़ल पर प्रति लीटर 3 रुपए तक कीमत कम किया जाए। इसके साथ उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस महीने पेश होने वाले बजट (budget)  में सरकार आमजन को राहत दे सकती है। इस मामले में मध्य प्रदेश पेट्रोल-डीजल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह (ajay singh) का कहना है कि सरकार पेट्रोल-डीजल पर 2 से 3% वैट हटा सकती है। जिससे पेट्रोल पर प्रति लीटर डेढ़ रुपए और डीजल पर 1.25 रुपए प्रति लीटर तक की कमी आएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi