MP Politics: नए विस अध्यक्ष के लिए गिरीश गौतम ने दाखिल किया नामाकंन, सीएम रहे मौजूद

Kashish Trivedi
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश (madhya pardesh) को आखिरकार नया विधानसभा अध्यक्ष (speaker of the Assembly) मिल गया है। मार्च 2020 में शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) के सत्ता संभालने के बाद लंबे समय तक प्रोटेम स्पीकर (protem speakr) का दायित्व संभाल रहे रामेश्वर शर्मा (rameshwar sharma) जगह अब स्थाई विधानसभा अध्यक्ष की ताजपोशी संभव है। विंध्य क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देने की लंबे समय से चल रही मांग को मद्दे नजर रखते हुए इस पद पर रीवा के देवतालाब से विधायक गिरीश गौतम (girish gautam) का चुना जाना लगभग तय हो गया है। इससे पहले 11 बजे उन्होंने नामांकन किया। जहाँ सीएम शिवराज भी मौजूद रहें।

रविवार सुबह 11:00 बजे गिरीश गौतम ने विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल किया और इस बात की पूरी उम्मीद है कि वे निर्विरोध इस पद के लिए चुन लिए जाएं। नामांकन दाखिल करने से पहले गिरीश गौतम CM हाउस पहुंचे। जहाँ उन्होंने CM शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी CM हाउस पहुंचे। बता दें की पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला गिरीश गौतम के प्रस्तावक बनेंगे। विधानसभा अध्यक्ष पद के रेस में  राजेंद्र शुक्ला शामिल थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi