MP School: मप्र में 15 जून से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, मंत्री ने बताया- कब खुलेंगे स्कूल

MP school Education department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। CBSE के बाद MP Board  ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द (exam cancel) कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले 10वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। वही परीक्षा रद्द होने और MP School स्कूल खोलने (school reopen) को लेकर अब स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (indar singh parmar) का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा मध्य प्रदेश में इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षाा नहीं  आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही फिलहाल जून (june) महीने तक स्कूलों (MP School) को नहीं खोला जाएगा।

इंदर सिंह परमार ने कहा कि 15 जून से स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया (admission prcess) शुरू की जाएगी लेकिन स्कूल नहीं खोले जाएंगे। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों की राय को देखते हुए बच्चों को लेकर कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता। परमार ने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर ही स्कूल खोलना संभव हो पाएगा। इसके अलावा स्कूल खोलने को लेकर मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि संक्रमण अगर काबू में रहता है तो 1 महीने के पश्चात स्कूल खोलने पर विचार किया जा सकता है। इसके लिए स्कूल खोलने को लेकर ऑनलाइन सुझाव भी मांगे गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi