MP School: स्कूल फीस पर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान- कलेक्टर को मिले निर्देश

mp school education department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में शासकीय (government) और निजी स्कूल (private school) मनमानी फीस वसूली को लेकर आज विधानसभा में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (indar singh parmar) ने बड़ा बयान दिया। दरअसल एक सवाल के जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मध्यप्रदेश में चाहे निजी स्कूल हो या शासकीय स्कूल। सभी को कोरोना काल के दौरान सिर्फ ट्यूशन फीस (tuition fees) लेने की अनुमति है।

सवाल के जवाब देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सभी निजी सीबीएसई (CBSE) और माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) से अधिमान्य स्कूल को कोरोना काल के दौरान सिर्फ बच्चों की ट्यूशन फीस वसूलने की इजाजत दी गई है। इस संबंध में आज सभी जिला कलेक्टरों (Collectors) को निर्देश जारी किया है। साथ ही मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि यदि कोई स्कूल इन निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उस स्कूल की अधिमान्यता को समाप्त कर दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi