MP School: अधर में इन स्कूलों का भविष्य, इंतजार में बच्चे पर अभिभावकों का इनकार

school news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश (madhya pradesh) में पहली लहर के Lockdown के एक साल बाद भी Play schools के लिए कुछ भी नहीं बदला है। जिसके बाद मध्य प्रदेश में प्ले स्कूल (play schools)  अपने भविष्य को लेकर चिंता में हैं। Lockdown और Corona की दूसरी लहर का सबसे ज्यादा असर इन स्कूलों (MP School) पर हुआ है। पिछले 2 साल से प्ले स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपने घरों में है। ऐसे में अब प्ले स्कूलों के भविष्य पर संकट आ गया है।

वहीं कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते। Corona की तीसरी लहर के डर से अभिभावक अपने बच्चों को प्लेस्कूल में प्रवेश दिलवाने से परहेज कर रहे हैं। अभिभावक का कहना है कि वे अपने बच्चों को प्री-नर्सरी का कोर्स घर पर ही पढ़ा सकते हैं ताकि Corona के कारण किसी भी तरह की परेशानी न हो।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi