MP School: पीटीएम के साथ शुरू होगी स्कूल, गाइडलाइन जारी, इन निर्देशों का करना होगा पालन

MP News

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya pradesh Government) ने 10वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने (School Reopen) की इजाजत दे दी है। हालांकि अभिभावकों का राज्य शासन के इस फैसले पर विरोध देखने को मिल रहा है। इसी बीच लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of public education) ने सभी सरकारी स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी कर दी है। स्कूल में आने वाले छात्रों सहित शिक्षण संस्थान के स्टाफ को इन दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।

दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त जयश्री कियावत ने इस संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी सहायक आयुक्त सहित सभी स्कूलों के प्राचार्य को आदेश जारी किए हैं। लोक शिक्षा संचालनालय ने सभी सरकारी स्कूल के लिए दिशानिर्देश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से 10वीं एवं 12वीं की कक्षा नियमित रूप से संचालित करने की बात कही है। वहीं कक्षा शुरू होते ही सबसे पहले शुक्रवार को पैरंट टीचर मीटिंग (Parent-teacher meeting) रखी जाएगी। जिनमें बच्चों के अभिभावकों का शामिल होना आवश्यक है। मीटिंग में नहीं आने वाले पालक ऑनलाइन माध्यम से भी प्राचार्य से बातचीत कर सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi