MPPSC: राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें डिटेल्स

Kashish Trivedi
Updated on -
MPPSC

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने राज्य वन सेवा की मुख्य परीक्षा 2019 (State Forest Service Main Exam 2019) के नोटिफिकेशन (notification) को जारी कर दिया है। इससे पहले आयोग द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सेवा पुलिस परीक्षा (Madhya Pradesh State Service Police Examination) के साथ ही राज्य वन सेवा पुलिस परीक्षा 2019 भी आयोजित की गई थी।

जिसके बाद अब एमपीपीएससी (MPPSC) ने वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की तारीख 12 मार्च 2021 से शुरू होगी। वही राज्य वन मुख्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2021 रखी गई है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। साथ ही परीक्षा की तारीख 18 अप्रैल 2021 रखी गई है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के लिए दो प्रश्न पत्र होंगे। जिसमें पहले प्रश्न पत्र के लिए परीक्षा का समय सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक होगा। वही दूसरे प्रश्न पत्र के लिए परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Read More: MP Board: 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखे यहां

वही पहले प्रश्न पत्र में सामान्य अध्ययन सहित मध्यप्रदेश के सामान्य परिचय, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और प्रारंभिक गणित से प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि दूसरे प्रश्न पत्र में प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण सहित विज्ञान से प्रश्न रहेंगे। यह सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे और परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से आयोजित की जाएगी।

बता दे कि मध्यप्रदेश राज्य सेवा पुलिस परीक्षा के साथ आयोजित की गई। राज्य वन सेवा पुलिस परीक्षा 12 जनवरी 2020 को आयोजित की गई थी। जहां 52 जिला मुख्यालय पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। वहीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 21 दिसंबर 2020 को घोषित किया गया था। इस परीक्षा में 97 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की थी।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं:-

https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2021/03/Vigyapti_SFS_Mains_08.03.2021-1.pdf


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News