Nagda Gas Leakage : 45 मिनट रिसने के बाद गैस पर पाया गया काबू, धुएं के बादल से पटा शहर, कोई जनहानि नहीं

नागदा, संजय जैन। प्रदेश (MP) के उज्जैन (ujjain) जिले के नागदा में बुधवार एक बड़ी घटना टल गई। दरअसल नागदा जिले के ग्रेसिम फैक्टरी में एसिड प्लांट में बुधवार को वॉल्व ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद गैस का रिसाव तेजी से हो रहा था। गैस (Nagda Gas Leakage) के लगातार रिसाव की वजह से स्थानीय आबादी के आंख मे जलन सहित सांस लेने में तकलीफ और खांसी आदि जैसी बीमारी होने लगी। जिसके बाद हड़कंप की स्थिति मच गई वहीं गैस आधे से अधिक शहर में फैल गया जिससे आसमान में अंधेरा छा गया था।

इस दौरान ग्रेसिम उद्योग से मजदूरों को सुरक्षा की दृष्टि से बाहर निकाल लिया गया था। वहीं लोगों को अपने अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि कुछ लोगों को बाद में अस्पताल पहुंचाकर उपचार करवाया गया। वहीं 1 घंटे के भीतर ही लीकेज को ठीक कर इस गैस पर काबू पा लिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi