एकांत मुलाकातों में पार्टी का संदेश दे गए संकटमोचक, बोले-“डैमेज नहीं तो कंट्रोल कैसा”

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।

भारतीय जनता पार्टी(bjp) में बड़े नेता के रूप में स्थापित हो चुके डॉ नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) पार्टी के लिए कई बार संकटमोचक की भूमिका निभा चुके हैं। कम बोलना और अधिक करना की शैली वाले डॉ मिश्रा का ग्वालियर दौरा भी इन दोनों बातों के इर्द गिर्द ही रहा। उन्होंने ग्वालियर (gwalior) के अपने लगभग दो घंटे के दौरे में चार पूर्व मंत्रियों से घर जाकर मुलाकात की और उनसे एकांत में चर्चा भी की। फिर मीडिया से बोले ” जब कोई डैमेज ही नहीं हुआ तो कैसा डैमेज कंट्रोल”।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News