भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) के बढ़ते आंकड़े को लेकर लगातार राज्य सरकार समीक्षा बैठक कर रही है। वही संक्रमण के बावजूद पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) में तेजी देखने को मिल रही है। जहां 2 दिनों से पॉजिटिविटी रेट्स स्थिर रिकॉर्ड किया गया। इसी बीच राज्य शासन की तरफ से की गई। समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए अब नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendr Modi) द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है। जिसे मूर्त रूप दिया जा रहा है।
ऑक्सीजन की व्यवस्था पर बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगले दो-तीन दिन में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था हो जाएगी। रेल मार्ग सड़क मार्ग और वायु मार्ग से ऑक्सीजन की आपूर्ति के समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी ने कार्य योजना बना दी हैं।उसे मूर्त रूप दिया जा रहा है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए गांव में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। पांच लोगों की समिति बना दी गई है। समिति में पटवारी , आशा कार्यकर्ता , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य लोगों को रखा गया है। गांव में भी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
Read More: दिल का दौरा पड़ने से कांग्रेस नेता का निधन, पार्टी में शोक की लहर
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुंभ मेले से आने वालों की पहचान हो चुकी है उन सब की चिंता करते हुए आवश्यक प्रबंध कर दिए गए हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी 24 घंटे में से 18 घंटे काम कर रहे हैं। दूसरी लहर की तीव्रता इतनी अधिक थी इसलिए व्यवस्था बनाने में कुछ समय लगा है। सरकार आवश्यक इंतजाम करने में किसी भी प्रकार से कोई कोर कसर ना तो छोड़ रही है और ना छोड़ेगी।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए नरोत्तम ने कहा कि विपक्ष आलोचना करने में सक्रिय है क्योंकि आलोचना करने में मेहनत नहीं करना पड़ती। इस कोरोना महामारी में गांधी परिवार का , कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह का ट्वीट के अलावा और क्या योगदान है? इस वैश्विक आपदा में आलोचना करने के बजाए विपक्षी साथियों आओ मिलकर काम करें ताकि इससे निपटा जा सके।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विपक्ष का कोई भी एक भी नेता किसी कोविड वार्ड , कोविड सेंटर, आइसोलेशन वार्ड में या कहीं पर दवाइयां वितरित करते हुए नहीं दिखा हैं। केवल आलोचना भर कर रहा है। जनता की ताकत के समक्ष बड़े-बड़े दरख़्त ढह गए हैं तो तृणमूल कांग्रेस की क्या बिसात है। प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है 2 मई को टीएमसी कर आज खत्म हो जाएगा।