मध्य प्रदेश चुनाव : तीन जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना

Published on -
election

 

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव के लिए 30 मई को निर्वाचन आयोग अधिसूचना जारी करेगा। पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित होंगे। नोटिफिकेशन आने के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। प्रथम चरण में जिले के चारों विकासखंडों इंदौर, डॉ. आंबेडकर नगर (महू), सांवेर तथा देपालपुर में मतदान होगा। संबंधित मतदान पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए होगा। चुनाव अधिसूचना सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे जारी होगी। आज ही सीटों का आरक्षण और मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा।

ये भी पढ़े … MP नगरीय निकाय चुनाव पर आई बड़ी अपडेट, विभाग ने कलेक्टर्स को जारी किए निर्देश, 1 जून तक पूरा करें ये कार्य

25 जून को हो सकता है मतदान

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 जून दोपहर 3 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच का काम 7 जून को होगा। उम्मीदवार 10 जून की दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। उम्मीदवारों की सूची तैयार करने तथा चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया नाम वापसी के तत्काल बाद होगी।

25 जून को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. मतगणना 25 जून को मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद केंद्रों पर होगी। मतगणना 28 जून को विकासखंड मुख्यालय में होगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के मतों की गिनती एवं परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को की जायेगी। उसी दिन जिला पंचायत सदस्य के मतों का प्रखंड स्तरीय मतगणना होगी। परिणाम 15 जुलाई को सुबह 10.30 बजे घोषित किया जाएगा।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News