भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दशहरे के मौके पर Delhi AIIMS में हुई रामलीला (Delhi AIIMS Ramleela) में अभद्रता और अश्लीलता का मामला गर्माता जा रहा है। हालाँकि रामलीला का मंचन करने वाले MBBS छात्रों ने माफ़ी मांग ली है लेकिन रामलीला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) ने भी इस पर आपत्ति जताई है और जांच के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें – फिर आहत हिंदू संस्कृति! AIIMS के छात्रों ने रामायण पर बनाया आपत्तिजनक Video, Viral होने पर मांगी माफी
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने दिल्ली AIIMS के स्टूडेंटस के रामलीला मंचन में उड़ाए गए हिन्दू संस्कृति के मजाक को गंभीरता से लिया है उन्होंने कहा कि मैंने भी उस वीडियो को देखा और सुना है , निश्चित रूप से उसमें अश्लीलता और अभद्रता है। मैं अधिकारियों से कहूंगा कि वे उसकी विधि अनुसार जांच करे और यदि कोई केस बनता है कि उसकी जीरो पर कायमी कर दिल्ली भेजें।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना लुढ़का, नहीं बदले चांदी के रेट, ये हैं ताजा भाव
#Delhi #AIIMS में रामलीला मंचन का वायरल वीडियो बेहद ही आपत्तिजनक है।
मैं अधिकारियो से कहूंगा कि इसकी विधि-सम्मत जांच करें।#AIIMS_Delhi pic.twitter.com/RMLcypxWAj
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) October 18, 2021