नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 में हुए आतंकवादी (Pulwama Attack) हमले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार था, जिसमें 40 भारतीय अर्धसैनिक बल के जवान शहीद हो गए थे। इस बात को पाकिस्तान के फवाद चौधरी ने संसद में बयान देते हुए कहा कि सीमा पार आतंकवाद को प्रायोजित करने में पाकिस्तान की अहम भूमिका रही है।
संसद में बयान देते हुए फवाद चौधरी ने कहा कि हमने हिंदुस्तान में घुस के मारा है। पुलवामा (Pulwama Attack) में हमारी सफलता, इमरान खान के नेतृत्व में लोगों की सफलता है। आप और हम सभी उस सफलता का हिस्सा हैं।
Pulwama Attack पर बोले पाक मंत्री फवाद चौधरी, कहा- भारत को घर में घुस के मारा#PulwamaAttack #PulwamaTerrorAttack #FawadChaudhary #Pulwama #abhinandan #AbhinandanVarthaman https://t.co/k33led56e0 pic.twitter.com/uzeWZq0l7l
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 29, 2020
इस बयान ने विधानसभा में हंगामा मचा दिया, जिसके बाद मंत्री फवाद खान अपनी लाइऩ बदलते नजर आए,जिसमें वो कह रहे है कि पुलवामा घटना (Pulwama Attack) होने के बाद हमने भारत में घुस के मारा।
बाद में मंत्री ट्वीट के जरिए अपने संसद में दिए गए बयान से पलटते नजर आए, जिसमें ट्वीट कर उन्होंने कहा कि जब हमारे विमान आपकी सुरक्षा सिद्धांत के विपरीत, लड़ाकू प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हैं। “हम निर्दोष लोगों को मारकर बहादुरी नहीं दिखाते हैं। हम आतंकवाद की निंदा करते हैं।”
Meri jaan hear full speech so you will know unlike #Endian definition of #GhussKMarna by using terrorism n Kalbhoshans our #GhussKMarna is when our planes target combat installations,unlike Your security doctrine we do not show Bravery by killing innocents n we condemn terrorism https://t.co/bcAcJUP5DD
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) October 29, 2020
बता दें कि भारत ने 14 फरवरी को हुए पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ(Central reserve police force, CRPF) के एक काफिले पर किए गए अटैक के जवाब में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर हवाई हमले के साथ आत्मघाती हमला किया था। भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान ने लड़ाकू जेट भेजकर जवाबी कार्रवाई की थी।
भारतीय वायु सेना द्वारा स्ट्राइक को अवरुद्ध कर दिया गया था लेकिन एक भारतीय विमान नियंत्रण रेखा के पार चला गया और उसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था। जिसके बाद वह दो दिन बाद रिहा हुए थे।
पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने संसद में विपक्षी नेता अयाज सादिक के हालिया खुलासे को लेकर पलटवार किया है। सादिक ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा पर तंज कसते हुए कहा था कि कुरैशी ने जनरल बाजवा से कहा कि जब तक वे विंग कमांडर वर्थमान को रिहा नहीं करेंगे, भारत पाकिस्तान पर “उस रात 9 बजे तक हमला करेगा।”
सादिक ने कहा था कि मुझे याद है कि शाह महमूद कुरैशी उस बैठक में थे जिसमें (प्रधान मंत्री) इमरान खान ने भाग लेने से मना कर दिया था और थल सेनाध्यक्ष जनरल बाजवा कमरे में आए थे, उनके पैर काँप रहे थे और उनके माथे से पसीना बह रहा था। विदेश मंत्री ने कहा कि भगवान की खातिर अभिनंदन को जाने दो, नहीं तो भारत रात 9 बजे पाकिस्तान पर हमला कर देगा।