भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में पंचायती राज निर्वाचन चुनाव टाले जा सकते हैं विधानसभा में गुरुवार को ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने के संकल्प के सर्वानुमति से पास होने के बाद इसकी व्यापक संभावना बन गई है। वही सीएम शिवराज थोड़ी देर बाद प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़े.. मुरैना : पुलिस थाना कोतवाली ने शातिर अपराधी को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में पंचायत के चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ ही होगे, यह तो अब तय हो गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा इस बारे में विधानसभा में अशासकीय संकल्प लाया गया और इसे सर्वानुमति से पास कर दिया गया। इस अशासकीय संकल्प में ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव कराने की बात कही गई है। इस बात की व्यापक संभावना है कि राज्य सरकार निर्वाचन आयोग को यह अशासकीय संकल्प भेजें और चुनाव प्रक्रिया ओबीसी आरक्षण पर निर्णय आने के बाद कराने की गुजारिश करें। वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले में सरकार अर्ली हेयरिंग की अपील लेकर गई है। इस पर भी जल्द निर्णय आने की उम्मीद है। अब से थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों के लिए क्या क्या कदम उठाए हैं, मुख्यमंत्री उनकी विस्तृत जानकारी इस संबोधन में दे सकते हैं। इसके साथ ही चुनाव से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण घोषणा होने की भी व्यापक संभावना है।