दूसरी लहर का पीक आना बाकी, देश में पूर्ण लॉकडाउन की मांग, मोदी सरकार आज लेगी फैसला!

Lockdown

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में कोरोना (corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड टास्क फोर्स (covid task force) ने एक बार फिर केंद्र सरकार (central government) को पत्र लिखा है। इतना ही नहीं टास्क फोर्स के सदस्य द्वारा खत में देश में कोरोना संक्रमण और इससे बढ़ते मरीजों को लेकर चिंता जताई गई है। इसके साथ ही टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए सख्त लॉकडाउन (lockdown) की मांग की गई है।

बता दे कि कोरोना टास्क फोर्स के सदस्यों में कई AIIMS और ICMR जैसे संस्थान में शामिल है। टास्क फोर्स के सदस्यों ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि वायरस के प्रसार को इंसानों में फैलने से रोकना होगा। इसके लिए पूरे देश में कंप्लीट लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए। ऐसा करने से एक तरफ जहां संक्रमण की रफ्तार कम होगी। वही संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi