शराब माफियाओं का पीछा करने के दौरान पुलिस आरक्षक घायल, रक्षा समिति सदस्य की मौत

दमोह।गणेश अग्रवाल

जिले के हटा अनु विभाग अंतर्गत आने वाले मगरोन थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में शराब माफियाओं का पीछा कर रहे एक पुलिसकर्मी के घायल हो जाने तथा ग्राम रक्षा समिति के एक सदस्य की मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है। मुखबिर की सूचना के बाद मगरोन थाना अंतर्गत नीमी तिराहे पर यह घटना घटित होना बताई जा रही है। मुखबिर से अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना मिलने के बाद आरक्षक नवल ठाकुर, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य जितेंद्र मिश्रा के साथ माफियाओं का पीछा कर रहे थे। इसी दौरान शराब माफियाओं की मोटर बाइक जहां पुलिया से नीचे गिर गई। वही तेज रफ्तार पुलिस की बाइक भी अनियंत्रित होकर टकरा गई. इस हादसे में फतेहपुर निवासी ग्राम रक्षा समिति सदस्य जितेंद्र मिश्रा की दर्दनाक मौत हो गई। वही बाइक पर सवार आरक्षक नवल ठाकुर भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

लॉकडाउन के दिनों में शासन के द्वारा शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। वही शराब माफिया अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं।  शासन के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस विभाग के लोग मुस्तैदी के साथ मुखबिर की सूचना पर ऐसे लोगों को पकड़ भी रहे हैं। वहीं अवैध रूप से शराब बेचने वालों का पीछा करने पर यह घटनाक्रम सामने आया है। आनन-फानन में घायल आरक्षक एवं मृतक ग्राम रक्षा समिति सदस्य को हटा अस्पताल लाया गया जहां पर कार्यवाही जारी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News