महाकौशल के वर्चस्व पर सियासत: बोले तन्खा- कांग्रेस शासनकाल में जबलपुर से होते थे निर्णय

विवेक तन्खा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (vivek tankha) ने एक बार फिर से सरकार के नेतृत्व और महाकौशल को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल मीडिया (media) से चर्चा के दौरान विवेक तन्खा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में निर्णय भोपाल से नहीं बल्कि महाकौशल (mahakaushal) से लिए जाते थे। लेकिन आज महाकौशल की स्थिति को सोचता हूं तो तकलीफ होती है।

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जबलपुर को उसके हिस्से का स्वाभिमान मिला था। कैबिनेट बैठक जबलपुर में आयोजित की गई थी। जो पिछले 50 सालों में नहीं किया गया था। आगे भी 50 साल तक जबलपुर में दोबारा कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) आयोजित नहीं होगी। बता दें कि शिवराज सरकार (shivraj government)  पर आए दिन महाकौशल को दरकिनार करने के इल्जाम लगते रहे हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के अलावा बीजेपी के ही अजय विश्नोई (ajay vishnoi) लगातार महाकौशल को दरकिनार करने की शिकायत कई बार कर चुके हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi