ऑक्सीजन की किल्लत के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा फैसला

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में कोरोना (corona) की दूसरी लहर भयानक हो गई है। जिसके बाद हर शहर में ऑक्सीजन की किल्लत साफ देखी जा रही है। इस बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। जहां कहा गया है कि देश के पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से सरकारी अस्पताल में 550 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट (oxyygen plant) स्थापित किए जाएंगे।

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट का निरीक्षण वह स्वयं करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जल्द से जल्द इस कार्य में तेजी लाई जाए। बता दें कि इससे पहले केंद्र की पहल पर अब वायुसेना के साथ-साथ नौसेना को भी ऑक्सीजन सप्लाई के काम में लगा दिया गया है। वायु सेना द्वारा ऑक्सीजन के खाली टैंकर को प्लांट पर पहुंचाया जा रहा हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi