Rajgarh News: कलेक्टर की सख्ती, दो नायब तहसीलदारों की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश

Rajgarh News

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। शनिवार को मध्यप्रदेश के राजगढ़ में कलेक्टर (Collector in Rajgarh) द्वारा पेंडिंग मामलों (Pending cases) की मासिक समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान कई पेंडिंग कार्य पूरे नहीं किए जाने और मामलों को समय सीमा के अंदर निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर द्वारा नायब तहसीलदारों (Naib Tehsildars) के वेतनवृद्धि (pay raise) रोकने के निर्देश दिए गए। इतना ही नहीं बैठक में कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों को प्राथमिकता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल शनिवार को राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (neeraj kumar singh) द्वारा ली गई। इस दौरान सभी नायब तहसीलदार और तहसीलदार के न्यायालय में पेंडिंग मामलों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पाया कि कई मामले ऐसे हैं। जिसका समय सीमा के अंदर निराकरण किया गया है। जिसके बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा लखनवास नायब तहसीलदार कुलदीप जाधव (kuldeep jadav) और नायब तहसीलदार शंभू सिंह मीणा (Shambhu Singh Meena) के एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi