रेमडेसिवीर कालाबाजारी मामले में 2 डॉक्टर हिरासत में, 35 हज़ार प्रति इंजेक्शन चल रहा था सौदा

Kashish Trivedi
Published on -

रतलाम, सुशील खरे इंदौर, भोपाल, जबलपुर के बाद अब रतलाम में रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचते दो डॉक्टर पकड़े गए हैं। पुलिस ने जीवांश हॉस्पिटल के दो डॉक्टरों को रेमडेसिवीर कालाबाजारी के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है। डॉक्टर उत्सव नायक ने एक ग्राहक को 90 हजार में 3 इंजेक्शन देने का सौदा तय किया था। डॉक्टर ने ग्राहक को इंजेक्शन देने के लिए जीवांश हॉस्पिटल के पास बुलाया था। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर डॉक्टर को दबोच लिया ।

शुरुआती पूछताछ में डॉक्टर उत्सव नायक ने बताया कि अपने सीनियर डॉक्टर यशपालसिंह के कहने पर वह ग्राहक को इंजेक्शन डिलीवरी देने गया था। पुलिस ने जीवांश हॉस्पिटल से दोनो डॉक्टरों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने डॉक्टरों के मोबाइल के साथ कुछ इंजेक्शन भी जब्त किए हैं। डॉक्टर के मोबाइल से मिले वाट्सऐप चैट और कॉल डिटेल के आधार पर कालाबाजारी करने वाले शहर के दवा माफिया की तालाश की जा रही है |


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi