MP Politics: कांग्रेस कार्यालय पहुंची रिपोर्ट, भितरघात नेताओं पर बड़े एक्शन की तैयारी में कमलनाथ

MP Politics

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh by-election) में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस (congress)  लगातार मंथन में जुटी हुई है। इसके साथ ही साथ पार्टी से बात करने वाले नेताओं पर भी कॉन्ग्रेस बड़ा एक्शन (action) लेने की तैयारी में है। जिसके लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के निर्देश पर उपचुनाव में हारी हुई सीटों पर उम्मीदवारों के रिपोर्ट कार्ड (report card) मंगवाए गए हैं। इस मामले में जल्द ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी और पार्टी हाईकमान (Party high command) निर्णय लेगी।

वही गोपनीय रिपोर्ट कर बोलते हुए पीसीसी कार्यालय प्रभारी ने स्पष्ट किया है कि उपचुनाव वाले विधानसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की रिपोर्ट मांगी गई थी। जो पार्टी कार्यालय पहुंचने लगी है। वही रिपोर्ट में मंथन करने के बाद जल्द ही पार्टी से भितरघात करने वाले और अनुशासनहीनता दिखाने वाले नेताओं पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। राजीव सिंह का कहना है कि उपचुनाव में जिन लोगों ने भी पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi