उपचुनाव को लेकर सीएम हाउस में बड़ी बैठक, सिंधिया और शिवराज करेंगे मंथन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) को लेकर राजनीतिक दल पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर गए हैं| कांग्रेस और बसपा जहां प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है| वहीं भाजपा में तबाड़तोड़ सभाओं का दौर जारी है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) लगातार दौरे कर रहे हैं| चुनावी मंथन को लेकर शुक्रवार देर शाम सीएम हाउस (CM House) में बड़ी बैठक होने जा रही है|

सीएम हाउस में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया उपचुनाव को लेकर मंथन करेंगे| कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये पूर्व विधायकों की टिकट तय मानी जा रही है, इन नेताओं ने अपने क्षेत्र में जनसम्पर्क भी शुरू कर दिया है| वहीं विधायकों के निधन से खाली हुई सीटों पर मंथन चल रहा है| कांग्रेस के साथ ही भाजपा भी अपने प्रत्याशियों की जल्द ही घोषणा कर देगी| सीएम हाउस पर सिंधिया और शिवराज की बीच उपचुनाव को लेकर मंथन होगा, इसमें प्रत्याशियों के चयन और नाराज नेताओं को लेकर चर्चा हो सकती है| इसके साथ ही आगामी रणनीति तैयार की जाएगी|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News