क्षेत्र के कई घरों में घुसा पानी, पीडि़त नागरिकों ने किया चक्का जाम

Kashish Trivedi
Published on -

सीहोर, अनुराग शर्मा। लुनिया मोहल्ला क्षेत्र के वर्षा पीडि़त नागरिकों ने शनिवार को प्रमुख सड़क पर बासते पानी में बैठकर चक्का जाम कर दिया। क्षेत्र के कई कच्चे घरों में बारिश का पानी घुसा गया। अनेक परिवारों की घर ग्रहस्थी का समान नाले की बाढ में बहा गया। पीडि़त नागरिक दिनभर घरों से बारिश का पानी विद्युत मोटर और तसलों से बाहर फैकते रहे। कच्चे मकानों की दीवारे गिरने का डर भी बना रहा। क्षेत्र के कई नागरिकों ने मदद के लिए संबंंधित विभागें को कॉल किया लेकिन काफी देरतक मदद नहीं पहुंची जिस आकोशित महिला पुरूष बच्चों के साथ सड़क पर बैठ गए।

लुनिया मोहल्ला वार्ड क्रमांक 20 क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का असर सर्वाधिक गरीब तबके के नागरिकों के घरों पर हुआ। लुनिया मोहल्ले के गोविंद प्रसाद शिवरतन, धर्मसिंह, संतोष कौशल, सुंदर बाई, सुमेर सिंह, नंदलाल कौशल, पूजा कौशल, धर्मवीर कौशल, रेखा बाई आदि नागरिकों के घरों में काफी नुकसान हुआ है नागरिको ने बताया की तीन वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास के योजना के फार्म नगर पालिका में जमा किए है लेकिन अबतक योजना का लाभ नहीं दिया गया है कच्चे घरों मेंं बारिश के मौसम में जीना दुष्वार हो गया है क्षेत्र के अन्य परिवार भी घरों में पानी घुसने से हैरान परेशान बनु हुए है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News