CM हाउस से निकलते ही ‘शेरा’ ने मंत्री बनने को लेकर दिया बड़ा बयान

भोपाल।
पांच दिनों से लापता हुए निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा (Surendra Singh Shera) आज आखिरकार भोपाल(Bhopal) पहुंचे और सीएम हाउस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ(cm kamalnath) से मुलाकात की। सीएम हाउस से बाहर निकलने के बाद शेरा मीडिया से रुबरु हुए और बड़ा बयान दिया। शेरा ने कहा कि जल्द ही मंत्री बनने की खुशखबरी मिलेगी। होली के पहले या बाद में यह खुशखबरी मिलेगी। विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा है कि सीएम कमलनाथ राम हैं तो मैं उनका हनुमान हूं।

शेरा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मेरी मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath)से बात हुई है, मंत्री बनाने को लेकर बात हुई है,मुझे कमलनाथ जी ने आश्वस्त किया है। जल्द ही मंत्री बनने की खुशखबरी मिलेगी। होली के पहले या बाद में यह खुशखबरी मिलेगी। विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा है कि सीएम कमलनाथ राम हैं तो मैं उनका हनुमान हूं। वही उन्होंने आगे कहा कि आज राइस मिल को लेकर में कमलनाथ जी से मिलने आया था, क्षेत्र के कामों को लेकर चर्चा हुई थी मुझे बैंगलोर में रोकने की कोशिशे की गई थी, लेकिन शेर को कोई बंधक नही बना सकता है। शेरा के बयान के बाद एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो चली है।उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है, जिसमें बसपा विधायक रामबाई, निर्दलीय विधायक शेरा और सपा समेत कई नाराज कांग्रेस विधायकों को मंत्रिमंडल मे शामिल कर सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News