नए साल में शिवराज सरकार अधिकारियों को देगी ये बड़ी सौगात

Kashish Trivedi
Updated on -
नगरीय निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नया साल मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के अधिकारियों को बड़ी सौगात देने वाला है। इसके लिए शिवराज सरकार (shivraj government) ने तैयारी कर ली। जहां मध्य प्रदेश कैडर की 11 अफसरों को प्रमोशन (promotion) दिया जाएगा। इसी प्रमोशन के साथ कई अधिकारी अपर मुख्य सचिव बन जाएंगे।

दरअसल सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) में अफसरों के प्रमोशन की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके साथ ही जनवरी के पहले सप्ताह में आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इसके मुताबिक कृषि विभाग के प्रमुख सचिव सहित अन्य अफसरों को प्रमोट कर अपर मुख्य सचिव बनाया जाएगा। इसी तरह सचिव स्तर के कई अवसर प्रमुख सचिव बनेंगे।

Read More: किसानों को फसल खरीदी की राशि का भुगतान नहीं करने पर दो व्यापारी गिरफ्तार

वहीं 1990 बैच के अजीत केसरी, अलका उपाध्याय सहित अन्य अफसरों को प्रमोशन दिया जाएगा। बता दें कि 2021 में अपर मुख्य सचिव के चार अफसरों के रिटायर होने से अपर मुख्य सचिव के लिए 4 पद उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही 1997 बैच के चार अफसरों को प्रमुख सचिव पद पर प्रमोशन दिया जाएगा। वहीं 2005 बैच के 3 अफसरों को सचिव पद पर प्रमोशन दिया जाएगा।

इसके साथ ही मध्य प्रदेश कैडर के 24 आईएएस अफसर भी रिटायर किए जाएंगे। जिसमें आठ मुख्य सचिव वेतनमान सहित 16 प्रमोट हुए आईएएस रिटायर करेंगे। जिसमें भोपाल डिविजनल कमिश्नर कविंद्र कियावत भी होंगे। बता दें कि शिवराज सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है। इसके लिए जल्द आदेश जारी किए जाएंगे। मुमकिन है कि एक-दो दिन में आदेश सार्वजनिक कर दिए जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News