ग्वालियर ।अतुल सक्सेना।
उपचुनाव से पहले भाजपा को ग्वालियर चंबल संभाग से झटका लगा है। ये झटका पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ने भाजपा को दिया है। वे आज फिर से कांग्रेस में शामिल होंगे । जानकारी के अनुसार बालेंदु शुक्ला आज दोपहर 12 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस की पुनः सदस्यता लेंगे । बताया जा रहा है कि भाजपा में सम्मान नहीं मिलने से बालेंदु शुक्ला लंबे समय से नाराज चल रहे थे। हालांकि एक और महत्वपूर्ण कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपा में आना भी बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में पीएचई मंत्री रहे बालेंदु शुक्ला बड़े महाराज यानि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधव राव सिंधिया के बाल सखा है। उनका सिंधिया परिवार के साथ पारिवारिक रिश्ता रहा है। लेकिन माधव राव सिंधिया के निधन के बाद उनका महल से रिश्ता धीरे धीरे कम होता चला गया और फिर एक दिन उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस छोड़ दी। अब जब सिंधिया की भाजपा में एंट्री हो गई है और बालेंदु शुक्ल भाजपा में हाशिये पर चल रहे थे तो उन्होंने कांग्रेस में घर वापसी का फैसला किया है। सूत्रों की माने तो उनकी सदस्यता के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वे ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हो सकते हैं।