दमोह, गणेश अग्रवाल
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मार्च के महीने में ही जेल में मुलाकात के लिए आने वाले लोगों को प्रतिबंधित कर दिया गया था. ऐसे हालात में जेल में आने वाले हर एक बंदी के परिजनों को मुलाकात पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही किसी भी प्रकार से मिलने नहीं दिया गया. यह प्रतिबंध रक्षाबंधन पर भी लागू है. ऐसे हालात में इस बार रक्षाबंधन पर अपने भाइयों को राखी बांधने आई बहने निराश हो गई हैं.
जिला जेल के बाहर राज्य सरकार के निर्देश के तहत एक बोर्ड लगा दिया गया है, जिसमें जेल में आने वाले घर एक व्यक्ति के लिए अपने जेल में बंद परिजनों से मुलाकात पर लगे प्रतिबंध की जानकारी दी गई है, यह प्रतिबंध बीते मार्च महीने से लगातार लागू है. ऐसे हालात में दूर-दूर से अपने भाइयों को मिलने के लिए पहुंची बहनों के लिए यह त्यौहार निराशा लेकर आया है. जहां जेल प्रशासन राज्य सरकार के निर्देश के बाद मुलाकात पर प्रतिबंध लगाएं हुए है. तो वही रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने पहुंची बहनों को मुलाकात कराने से मना कर दिया गया. जिससे यह लोग निराश हो गए. साथ ही इनको जेल प्रशासन द्वारा समझाएं दी गई है कि वे जानकारी लेकर के ही आए जिससे परेशानी ना हो.